How to Upload video on YouTube। YouTube पर पहली Video कब upload करें। 2025 Aarju online

   How to Upload video on YouTube : दोस्तों आज हम लेकर आए हैं आपके लिए बहुत ही शानदार पोस्ट जिसमें मैं आपको बताऊंगा कि आपको अपने यूट्यूब चैनल पर फर्स्ट वीडियो कब अपलोड करना चाहिए और किस तरीके से अपलोड करना चाहिए साथ ही मैं आपको वीडियो वायरल करने का वह तरीका भी बताने वाला हूं जिससे आप अपनी यूट्यूब वीडियो को आसानी से वायरल कर सकते हैं बस आपको इस पोस्ट को अच्छे से समझना होगा और पोस्ट को पूरा पढ़ना होगा। तो चलिए समझते हैं। 

How to Upload video on YouTube। YouTube पर पहली Video कब upload करें। 2025 Aarju online

How to Upload video on YouTube

Firts YouTube Video को अपलोड करें ताकि वीडियो अपलोड करते ही Viral हो जाए। ऐसे बहुत सारे Youtube channel हैं जिनकी यूट्यूब वीडियो अपलोड होते ही वायरल हो गई, लेकिन वहीं लोगों की 100, 200 वीडियो अपलोड करने के बाद भी एक वीडियो तक वायरल नहीं होती और हो सकता हैं की ऐसा आपने भी किया हो। लेकिन क्या कभी आपने सोचा हैं की ऐसा होता हैं तो होता क्यों ?


दोस्तों पहली वीडियो वायरल करने के लिए आपको बस तीन बातों को ध्यान में रखना होगा और आखरी बात तो बहुत ही important है जिसके बगैर आपके सारी की सारी मेहनत खराब हो सकती है। इसलिए इस पोस्ट ( जानकारी ) को इग्नोर मत करना । जिनकी पहली वीडियो वायरल होती हैं वो पहले से ही एक्सपर्ट होते है । वो काफी समय से यूट्यूब पर काम कर रहे थे। अपने स्क्रीप्टिंग को एडिटिंग को और बोलने के स्टाइल को मास्टर कर चूके थे। इसीलिए जब उन्होंने नए चैनल पर अपनी फर्स्ट वीडियो को अपलोड किया तो वो तुरंत वायरल हो गए। अब आप सोच रहे होंगे की अगर हमारे पास उनके जैसा एक्सपीरियंस नहीं हैं तो फिर हम क्या कर सकते हैं? बहुत सिंपलहैं।

1. सबसे पहले प्रैक्टिस चैनल बना लो। इस चैनल पर आपको जैसी वीडियो आती है ना वही वीडियो अपलोड करनी है। चाहे आपको अच्छे से बोलना आता हो या फिर ना आता हो, एडिटिंग आती हो या फिर ना आती हो। मेन फोकस होना चाहिए कि आपको स्क्रिप्टिंग, एडिटिंग और कैमरा के सामने बोलने की बस आदत हो जाए। जब तक आप अपने वीडियो के अंदर वो प्रोफेशनल टॅच नहीं ला पाते, अपने रियल चैनल पे कोई भी वीडियो अपलोड नहीं करना है।


2. Topic and contant research - जब भी आप वीडियो बनाना चाहते हैं, टॉपिक रैंडमली बिल्कुल भी मत कर लेना। पहले ये पता करना जरूरी है कि आप जीस टॉपिक पर वीडियो बनाना चाहते हैं। उसका स्कोप क्या है और उस टॉपिक पर ऑलरेडी कितना कॉम्पिटिशन है, कितने वीडियो बन चूके हैं। मान लीजिए आप मैगी बनाने की रेसिपी बनाना। सबसे पहले यूट्यूब पर उस टॉपिक को सर्च करके देखो फिर चेक करो की उस वीडियो पर सबसे ज़्यादा व्यूज़ आये हुए हैं। अगर इस टॉपिक पर अपलोडेड वीडियो में ज्यादा से ज्यादा एक से 2,00,000 व्यूज़ है तो समझ जाओ की इस टॉपिक का कोई भी मतलब नहीं है। ऐसे टॉपिक पर वीडियो बनाने से आपकी वीडियो वायरल बिल्कुल नहीं होने वाली, इसलिए आपको अपना फर्स्ट वीडियो ऐसे टॉपिक पर बनाना चाहिए जिसे देखने वाली ऑडिएंस बहुत ही ज्यादा हो और अगर आपने ऐसे वायरल टॉपिक पर वीडियो बनाना शुरू कर दिया तो फर्स्ट वीडियो को वायरल होने से कोई भी नहीं रोक सकता।

3. Title, Tag, and Thumbnail जो एक वीडियो को वायरल करने का गेम चेंजर हो सकता है। अधिकतर नए क्रियेटर्स यही गलती करते हैं। पर अगर आपने ये स्टेप सही से कर लिया तो आप यूट्यूब Algorithum की नजर में इन्स्टंट अटेंशन ग्रैब कर सकते हो? टाइटल आपका ऐसा होना चाहिए जो देखते हैं क्यूरियोसिटी जगाए और क्लिक करने का मन करे। उसके बाद थंबनेल आपको बहुत सोच समझ के साइकोलॉजी के साथ में थंबनेल को बनाना होगा। एक अच्छा थंबनेल आपकी खराब से खराब वीडियो को वायरल कर सकता है, तो वहीं पर ये खराब थंबनेल आपकी अच्छी से अच्छी वीडियो को भी वायरल होने से रोक सकता है। टाइटल और थंबनेल ऐसा होना चाहिए की देखने वाले को लगे की यार मुझे तो ये वीडियो देखना ही देखना है और दोस्तों इन सब के बात अब बात करते है आज के सबसे इंपोर्टेंट टिप के बारे में।


तो फर्स्ट वीडियो को अपने चैनल पर लाइव करने से पहले आप एक छोटा सा एक्सपेरिमेंट करके देख सकते है। अब उस वीडियो को सबसे पहले अपने चैनल पर उनलिस्टेड करके अपलोड करो। उसके बाद अपने फैमिली एंड फ्रेंड्स को वो वीडियो शेयर कर दो। उनको ये मत बोलो कि आपको वीडियो पूरा देखना है। आपको केवल वीडियो का लिंक ही शेयर करना है और फिर उसके बाद दो या 3 दिन तक भूल जाना है। अब दो या 3 दिन बाद अपने yt Studio में जाओ और चेक करो कि आपके वीडियो पर ओडिएंस रिटेंशन कितना आया हुआ है। किस किसने आपकी वीडियो को कहाँ कहाँ पर ड्रॉप किया है और अपनी वीडियो को अपलोड करने से पहले उन सभी पॉइंट्स पर ध्यान से देखो। जहां जहां पर जो भी कमी होगी, आपको सबका पता लग जायेगा। और उन कमियों को सुधारने के बाद वीडियो को reupload करना है और उसके बाद आपको वीडियो पब्लिश कर देना है। यानी की आपकी फर्स्ट वीडियो बिलकुल परफेक्ट Upload होगी । जिसके बाद वीडियो वायरल होने के चांसेस काफी ज़्यादा बढ़ जाएंगे । मिलते अगली मजेदार जानकारी के साथ । 

Previous Post Next Post

Contact Form