Aarju Motivation: अच्छा वक्त आने से पहले मिलते हैं यह 7 संकेत और खुद चलकर आती है धन दौलत हर व्यक्ति के जीवन में एक ऐसा समय जरूर आता है। जब उसे हर तरफ से निराशा ही निराशा मिलती है,ल लेकिन दोस्तों हमेशा समय एक जैसा नहीं होता है जिनका बुरा समय आता है दुख भरा समय आता है उनका अच्छा समय भी जरूर आता है यह प्रकृति का नियम है जिनके जीवन में दुख आता है उनके जीवन में सुख भी जरूर आता है। तो दोस्तों जानते हैं कि अच्छा वक्त आने से पहले हमें कौन-कौन से संकेत मिलते हैं। दोस्तों हर व्यक्ति के जीवन में सुख-दुख और उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, यह जीवन का नियम है और यह सब समय चक्र का खेल है समय बड़ा बलवान है समय से बढ़कर कुछ नहीं।
अच्छा वक्त आने से पहले मिलते हैं यह संकेत । गरुड़ पुराण । Aarju Motivation
दोस्तों अपने अपने जीवन में कभी ना कभी राजा को रंक और रंक को राजा बनते हुए भी देखा होगा। दोस्तों यूं कहें तो आपने कभी यह देखा होगा कि कोई गरीब से गरीब व्यक्ति कभी अमीर हो जाता है तो कभी अमीर व्यक्ति भी गरीब हो जाता है। हर व्यक्ति के जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं कभी व्यक्ति अपने परिश्रम से अपने भाग्य को बदल देता है और अमीर बन जाता है तो कभी अमीर व्यक्ति ऐसी उलझन में फसता है कि वहां गरीब हो जाता है। जब भी किसी के जीवन में बड़ा परिवर्तन होने वाला होता है तो ऐसे बड़े परिवर्तनों से पहले आपको ईश्वर या प्रकृति के द्वारा कुछ ऐसे संकेत मिलते हैं कि आपके आने वाले समय में ईश्वर ने आपके लिए कुछ अच्छा सोचा है तो आईए जानते हैं उन सब खास संकेतों के बारे में जो ईश्वर अच्छा समय आने से पूर्व देते हैं
No. 1. - ब्रह्म मुहूर्त में नींद खुलना- दोस्तों बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं जिनकी नियमित रूप से उठने से पहले आंखें खुल जाती है यदि आपकी नींद भी ब्रह्म मुहूर्त में खुल रही हैं यानी सुबह 3:00 से 5:00 के बीच तो आपके जीवन में बहुत ही बड़ा परिवर्तन होने वाला है यानी कि आपके जीवन को सही दिशा मिलने वाली है इसलिए आपको पहले से ही समझ जाना चाहिए कि आपके जीवन में अच्छा समय आने वाला है
No. 2 - अचानक खुश होना - दोस्तों कई बार आपने देखा होगा कि आप अचानक ही मन ही मन खुश होते हैं इसका मतलब आपको समझ जाना चाहिए कि भगवान आपको खुद कुछ अच्छे संकेत दे रहे हैं की बहुत ही जल्द आपके जीवन में खुशियों का समय आने वाला है जितना भी दुख अपने अपने जीवन में देखा है वह बहुत ही जल्द खत्म होने वाला है ऐसे समय में आपका मन खुश होता है और मन प्रफुलित हो उठता है ।
No.3 - गौ माता का आगमन - यदि आपके घर पर प्रतिदिन गौ माता का आगमन हो रहा हो या आपसे भोजन के लिए गुहार करती हैं यानी कि दोस्तों यदि आपके घर पर रोजाना गौ माता आ रही हो तो यहां बहुत ही शुभ संकेत है यदि आपके घर में पशु पक्षी घोंसला बना रहे हैं तो यह भी बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है यानी आपके जीवन में बहुत जल्द सकारात्मक ऊर्जा आने वाली है जो आपके जीवन में होने वाले समस्त दुखों को नष्ट करने वाली है और शुभ समय आने वाला है
No.4 - घर में शिष्यों का होना - यानी के घर में बच्चों का होना माना जाता है कि शिशुओं में ईश्वर का वास होता है लोग कहते हैं ना कि बच्चों में भगवान का रूप होता है अगर यदि आपके घर में छोटे शिशु हैं और यदि कोई शिशु आपको देखकर अचानक से मुस्कुरा देते हैं या आपको कोई सकारात्मक बात बोल देते हैं तो यहां इस बात का संकेत है कि आपके आने वाले समय में सकारात्मक चीज होने वाली है और आपके जीवन में जो भी दुख एवं कठिनाइयां हैं वह खत्म होने वाली है
No .5 - सपने में मंत्र सुनाना - स्वप्न में मित्रों का सुनाना दोस्तों अगर सपने में ओम मंत्र की गन सुनाई दे तो यह भी सकारात्मक बातें सपने में मंत्र घंटे शंकर की आवाज सुनाई देना बहुत ही शुभ संकेत माने जाते हैं यदि सपने में आपको और भी पूजा से संबंधित कोई भी दृश्य दिखाई दे तो यहां भी बहुत शुभ माना जाता है जो इस बात का संकेत है कि आपके जीवन में बहुत ही शुभ समय आने वाला है
No . 6 - कर्जवान होना - दोस्तों कई बार आपने देखा होगा कि आप अपने जीवन में कभी ना कभी कर्ज़वान हुए हो और अचानक ही आपको कर्ज मुक्ति का मार्ग मिल गया हो तो यह ईश्वर का संकेत है और इसका मतलब यह है कि जीवन में होने वाली आर्थिक समस्या खत्म होने वाली है और एक नया खुशहाल जीवन आपको मिलने वाला है
No.7 शरीर के अंगों का फड़कना - दोस्तों पुरुषों में दाया अंग फड़कना बहुत ही शुभ माना जाता है चाहे वह दाईं आंख हो या दाया हाथ हो इससे यह संकेत प्राप्त होता है कि आपके बाल में वृद्धि होने वाली है और आपके जीवन में शुभ समय आने वाला है इसके विपरीत महिलाओं में अगर बाया अंग फड़कता है तो यहां भी शुभ माना जाता है दोस्तों यह सब संकट जीवन में आने वाले शुभ समय का संकेत देते हैं जो ईश्वर या प्रकृति द्वारा हमें मिलते हैं
मित्रों यदि आपके जीवन में भी कभी यहां संकेत मिले तो समझ जाना कि आपके जीवन में कुछ बड़ा परिवर्तन जरूर होने वाला है इसलिए इन संकेतों को अनदेखा न करें और भगवान पर विश्वास करें और खुद पर विश्वास करें क्योंकि समय बड़ा बलवान है समय राजा को रंक और रंक को राजा बन सकता है तो दोस्तों और भी ऐसा ही मोटिवेशनल आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे इस वेबसाइट aarju online को सपोर्ट करें लाइक करें शेयर करें और कमेंट करें धन्यवाद।
